दो ट्रकों में भीड़ंत, क्षतिग्रस्त फोटो- एलडीजीए – 7 दुर्घटनाग्रस्त ट्रकें.सेन्हा/लोहरदगा. सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा के समीप अहले सुबह कोयला लोड ट्रक तथा बॉक्साइट ट्रक में आमने-सामने से टक्कर हो गयी. जानकारी के अनुसार कोयला लदा ट्रक जेएच 02एन 3821 लोहरदगा की ओर से गुमला की ओर जा रही थी, इसी बीच बक्सीडीपा के समीप विपरीत दिशा से आ रही बॉक्साइट लोडेड ट्रक ने सामने से टक्कर मार दिया. जिससे दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गयी. कुछ देर के लिए सड़क भी जाम हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सेन्हा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया.
दो ट्रकों में भीड़ंत, क्षतग्रिस्त
दो ट्रकों में भीड़ंत, क्षतिग्रस्त फोटो- एलडीजीए – 7 दुर्घटनाग्रस्त ट्रकें.सेन्हा/लोहरदगा. सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा के समीप अहले सुबह कोयला लोड ट्रक तथा बॉक्साइट ट्रक में आमने-सामने से टक्कर हो गयी. जानकारी के अनुसार कोयला लदा ट्रक जेएच 02एन 3821 लोहरदगा की ओर से गुमला की ओर जा रही थी, इसी बीच बक्सीडीपा के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है