.:3::::: उपचुनाव को लेकर कांग्रेसी उत्साहित : आलमगीर आलम

.:3::::: उपचुनाव को लेकर कांग्रेसी उत्साहित : आलमगीर आलम फोटो- एलडीजीए-12 बैठक करते आलमगीर आलम.लोहरदगा. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत के आवास पर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत को विजयी बनाने को लेकर बैठक की. उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव को कांग्रेस पार्टी चुनौती के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:35 PM

.:3::::: उपचुनाव को लेकर कांग्रेसी उत्साहित : आलमगीर आलम फोटो- एलडीजीए-12 बैठक करते आलमगीर आलम.लोहरदगा. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत के आवास पर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत को विजयी बनाने को लेकर बैठक की. उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव को कांग्रेस पार्टी चुनौती के रूप में लिया है. कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. यहां से पार्टी की जीत सुनिश्चित है. श्री आलम ने श्री भगत को लोहरदगा धरती का पुत्र बताया. जिलेवासी यही भावना लेकर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनायेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने कहा कि इस चुनाव में सभी वर्गों के लोगों का उनको व्यापक समर्थन मिल रहा है. इस चुनाव में जनता घर के बेटे को पूरा समर्थन देगी. इस चुनाव में पार्टी की जीत से जिले के विकास का नया आयाम खुलेगा. मौके पर हाजी सिकंदर अंसारी, नेसार अहमद , गीता उरांव, अनमोल उरांव, खुर्शीद अंसारी, दिनेश भगत, प्रभात भगत, सोनू कुरैशी, लक्षू उरांव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version