23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :5::: द्वितीय चरण : पंचायत चुनाव में 66.5 प्रतिशत मतदान

लीड :5::: द्वितीय चरण : पंचायत चुनाव में 66.5 प्रतिशत मतदान बोलबा, ठेठइटांगर, जलडेगा व बांसजोर में हुआ मतदानफोटोफाइल:28एसआइएम:3-जोराम स्थित बुथस में मतदान के कतारबद्ध मतदाता.8-सलगापोछ बूथ का निरीक्षण करते प्रेक्षक.10-मवि टुकुपानी में बूथ का निरीक्षण करते डीसी, एसपी.17-सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी.19-टुकुपानी मतदान केंद्र पर मतदान करने जाते श्री पाठकप्रतिनिधि, सिमडेगात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के […]

लीड :5::: द्वितीय चरण : पंचायत चुनाव में 66.5 प्रतिशत मतदान बोलबा, ठेठइटांगर, जलडेगा व बांसजोर में हुआ मतदानफोटोफाइल:28एसआइएम:3-जोराम स्थित बुथस में मतदान के कतारबद्ध मतदाता.8-सलगापोछ बूथ का निरीक्षण करते प्रेक्षक.10-मवि टुकुपानी में बूथ का निरीक्षण करते डीसी, एसपी.17-सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी.19-टुकुपानी मतदान केंद्र पर मतदान करने जाते श्री पाठकप्रतिनिधि, सिमडेगात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. निर्धारित समय पर सुबह सात बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया था. मतदानकर्मी एक दिन पूर्व ही अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके थे. मतदान की सभी तैयारी एक दिन पूर्व ही पूरी कर ली गयी थी. द्वितीय चरण में ठेठइटांगर, जलडेगा, बोलबा एवं बांसजोर प्रखंड में मतदान हुआ. उक्त सभी प्रखंड में मतदान हेतु विशेष व्यवस्था की गयी थी. द्वितीय चरण में 66.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.सबसे अधिक मतदान बांसजोर में चार प्रखंड में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत बांसजोर प्रखंड रहा. जबकि सबसे कम मतदान प्रतिशत जलडेगा का रहा. प्रखंडवार मतदान प्रतिशत के मुताबिक बोलबा में 65 प्रतिशत, जलडेगा में 64 प्रतिशत, ठेठइटांगर में 68 प्रतिशत एवं बांसजोर में 69 प्रतिशत मतदान हुआ.इस तरह बढ़ा मतदान का प्रतिशतसभी प्रखंडों में मतदान के प्रति सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा गया. सुबह से ही लोग कतारबद्ध होकर मतदान करने में जुट गये थे. धीरे-धीरे मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया. नौ से लेकर साढ़े ग्यारह बजे तक अधिक मतदान हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक सुबह साढ़े नौ बजे तक 11 प्रतिशत, साढ़े ग्यारह बजे तक 38 प्रतिशत , एक बजे तक 50 प्रतिशत एवं तीन बजे 66.5 प्रतिशत मतदान हुआ. डीसी ,एसपी व प्रेक्षक ने बूथों का निरीक्षण कियामतदान के दौरान उपायुक्त विजय कुमार सिंह, एसपी राजीव रंजन सिंह, सामान्य प्रेक्षक एके रतन एवं व्यय प्रेक्षक पी कुमार ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उक्त पदाधिकारियों ने पीठासीन पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली तथा कई दिशा-निर्देश भी दिये. सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाममतदान केंद्रों के अलावा आस पास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सभी स्थानों पर पुलिस बल जवानों की तैनाती की गयी थी. विशेष रूप से अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी गयी थी. इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर पैनी नजर बनाये हुए थे. किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस के जवान तैनात थे.414 मतदान केंद्र बनाये गये थेद्वितीय चरण के मतदान के लिए कुल 414 मतदान केंद्र बनाये गये थे. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. प्रत्येक बूथ में चार मतदान कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया था. प्रखंडवार आंकड़े के मुताबिक बोलबा प्रखंड में 61, ठेठइटांगर प्रखंड में 174, जलडेगा प्रखंड में 128 एवं बांसजोर प्रखंड में 51 मतदान केंद्र का निर्माण किया गया था.1656 मतदानकर्मी थे प्रतिनियुक्तचारो प्रखंड मतदान के लिए 1656 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. प्रखंडवार आंकड़े के मुताबिक बोलबा प्रखंड में 244, ठेठइटांगर प्रखंड में 696, जलडेगा प्रखंड में 512 एवं बांसजोर प्रखंड में 204 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.अतिसंवेदनशील बूथों पर थी विशेष नजरमतदान के दौरान अति संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जा रही थे. उक्त बूथों पर पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था. चारों प्रखंड में कुल 163 बूथ को अति संवेदनशील बूथ के रूप में चिह्नित किया गया था. वहीं 140 बूथों को संवेदनशील एवं 111 बूथ को सामान्य बूथ के रूप में चिह्नित किया गया था. प्रखंड क्षेत्र अनुसार बोलबा प्रखंड में 38 अति संवेदनशील, 18 संवेदनशील एवं पांच सामान्य, ठेठइटांगर प्रखंड में 21 अति संवेदनशील, 78 संवेदनशील एवं 75 सामान्य बूथ, जलडेगा प्रखंड में 76 अति संवेदनशील, 37 संवेदनशील एवं 15 सामान्य बूथ, बांसजोर प्रखंड में 28 अति संवेदनशील, सात संवेदनशील एवं 16 सामान्य बूथ के रूप में चिह्नित किया गया था.40 कलस्टर व 92 सेक्टर बनाये गये थेद्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने एवं मतदान कर्मियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 40 कलस्टर एवं 92 सेक्टर बनाये गये थे. सभी कलस्टर एवं सेक्टर पर पुलिस पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों व पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. प्रखंडवार आंकड़े के मुताबिक बोलबा प्रखंड में सात कलस्टर व 23 सेक्टर, ठेठइटांगर प्रखंड में 14 कलस्टर व 34 सेक्टर, जलडेगा प्रखंड में 16 कलस्टर व 33 सेक्टर एवं बांसजोर प्रखंड में तीन कलस्टर व 12 सेक्टर बनाये गये थे.बुजुर्ग मतदाताओं में भी दिखा उत्साहमतदान को लेकर युवकों एवं बड़ों के अलावा बुजुर्ग मतदाताओं में भी विशेष उत्साह देखा गया. सौ वर्ष से ऊपर के लोगों को भी मतदान करते हुए देखा गया. कई मतदाता बीमार होने के बावजूद भी मतदान केंद्र पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग किया. बुजुर्ग पुरुष के अलावा बुुजुर्ग महिलाओं को भी मतदान करते हुए देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें