झाविमो के चुनावी कार्यालय का उदघाटन

झाविमो के चुनावी कार्यालय का उदघाटन लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की जिले के कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री तिर्की हेसल, हिरही, मन्हो, अरकोसा, भक्सो आदि गांवों का दौरा कर मतदाताओं से कंघी छाप में वोट देकर बाबूलाल मरांडी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. सदर प्रखंड के हेसल पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:38 PM

झाविमो के चुनावी कार्यालय का उदघाटन लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की जिले के कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री तिर्की हेसल, हिरही, मन्हो, अरकोसा, भक्सो आदि गांवों का दौरा कर मतदाताओं से कंघी छाप में वोट देकर बाबूलाल मरांडी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. सदर प्रखंड के हेसल पंचायत में झाविमो के चुनाव कार्यालय का उदघाटन भी किया गया. कार्यालय का उदघाटन प्रत्याशी बंधु तिर्की की उपस्थिति में किसान ईश्वर प्रजापति ने फीता काट कर किया. मौके पर अमित लोहरा, पवन तिग्गा, संतोष मिंज, इदरीश अंसारी, जगेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, राम विलास महली, मालो भगत, दुर्गा उरांव, दशरथ लोहरा, सविता उरांव, शोभा रानी, नारायण महली, जौरु उरांव, प्रमेश्वर उरांव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version