जंगली हाथी ने फसल बरबाद किया

जंगली हाथी ने फसल बरबाद किया कुरडेग(सिमडेगा). कुरडेग थाना क्षेत्र के बड़कीबिउरा पंचायत के लबडेरा टोंगरीटोली में एक जंगली हाथी ने खेत में लगे फसल को बरबाद कर दिया. जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि हाथी लबडेरा टोंगरीटोली पहुंचा और किशोर कंडूलना के घर को क्षतिग्रस्त कर वहां सात बोरा धान खा गया. साथ ही केला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:54 PM

जंगली हाथी ने फसल बरबाद किया कुरडेग(सिमडेगा). कुरडेग थाना क्षेत्र के बड़कीबिउरा पंचायत के लबडेरा टोंगरीटोली में एक जंगली हाथी ने खेत में लगे फसल को बरबाद कर दिया. जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि हाथी लबडेरा टोंगरीटोली पहुंचा और किशोर कंडूलना के घर को क्षतिग्रस्त कर वहां सात बोरा धान खा गया. साथ ही केला व आलू के फसल को बरबाद कर दिया. हाथी ने मनोज जोजो के खेत मे लगे धान की फसल को भी रौंद डाला. सूचना मिलते ही वन रक्षी बलराम नायक व वनपाल राम नरेश शर्मा प्रभावित गांव पहुंचे और प्रभावितों को शीघ्र मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही हाथी से सुरक्षित रहने के लिए ग्रामीणों के बीच सामग्री का भी वितरण किया. बताया जाता है कि उक्त हाथी इस समय चेथराटोंगरी जंगल में मौजूद है.

Next Article

Exit mobile version