लीड ::4::: ख्रीस्त हमारा राजा है…

लीड ::4::: ख्रीस्त हमारा राजा है… ख्रीस्त राजा पर्व धूमधाम के साथ मनाया गयाशहर में ख्रीस्त राजा की शोभायात्रा निकालीझांकी व ताजिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 29 गुम 9 में ख्रीस्त राजा पर्व पर सक्रामेंत लेकर चलते बिशप पॉल लकड़ा.29 गुम 10 में पवित्र सक्रामेंत की पूजा करते बिशप पॉल साथ में विकर जनरल29 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:07 PM

लीड ::4::: ख्रीस्त हमारा राजा है… ख्रीस्त राजा पर्व धूमधाम के साथ मनाया गयाशहर में ख्रीस्त राजा की शोभायात्रा निकालीझांकी व ताजिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 29 गुम 9 में ख्रीस्त राजा पर्व पर सक्रामेंत लेकर चलते बिशप पॉल लकड़ा.29 गुम 10 में पवित्र सक्रामेंत की पूजा करते बिशप पॉल साथ में विकर जनरल29 गुम 11 में ताजिया के साथ शोभायात्रा में ख्रीस्त विश्वासी29 गुम 12 में शोभायात्रा में शामिल बच्चे फूल डालते हुए चल रहे थेप्रतिनिधि, गुमलाख्रीस्त राजा की जय, ख्रीस्त हमारा राजा है…के जयकारे से गुमला गूंज उठा. अवसर था ख्रीस्त राजा के पर्व का. गुमला में रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर ख्रीस्त विश्वासियों द्वारा ख्रीस्त राजा की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. हजारों की संख्या में ख्रीस्त विश्वासी भाग लिये. शोभायात्रा में थर्मोकोल, लकड़ी व कूट से निर्मित ताजिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. सुंदर ताजिया बनानेवाले दल व गांव को पुरस्कृत किया गया. ख्रीस्त राजा पर्व का मुख्य समारोह गुमला के संत पात्रिक महागिरजाघर में हुआ. पहले संत पात्रिक मैदान में बिशप पॉल लकड़ा ने पवित्र सक्रामेत की पूजा की. इसके बाद संत पात्रिक मैदान से शुरू हुई शोभायात्रा शहर के सिसई रोड, टावर चौक, पालकोट रोड व घाटो बगीचा का भ्रमण कर पुन: कार्यक्रम स्थल में पहुंच कर पवित्र धार्मिक अनुष्ठान में तब्दील हो गयी. इससे पहले शोभायात्रा में बिशप पॉल लकड़ा पवित्र सक्रामेत लेकर चल रहे थे. वहीं विभिन्न टोला, मोहल्ला व गांव के लोग ताजिया के साथ प्रभु के भक्तिमय भजन व गीत प्रस्तुत करते हुए चल रहे थे. विधि व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त शोभायात्रा के दौरान विधि व्यवस्था की कमान ईसाई युवाओं के कंधे पर था. गुमला पुलिस भी पैदल मार्च कर विधि व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटी हुई थी. शोभायात्रा के दौरान शहर में वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था. करमडीपा, कॉलेज, करौंदी के समीप वाहनों को रोक दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version