:3::: झारखंडी संस्कृति की पहचान है जतरा: सुखदेव

:3::: झारखंडी संस्कृति की पहचान है जतरा: सुखदेव फोटो-एलडीजीए-8, ग्रामीणों के साथ सुखदेव भगत. भंडरा/लोहरदगा. भंडरा प्रखंड के जमगांई गांव में गमी जतरा का आयोजन जमगांई पहाड़ पर किया गया. इस जतरा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत मौजूद थे. श्री भगत ने कहा कि जतरा झारखंडी संस्कृति की पहचान है. जतरा में सभी वर्गों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:07 PM

:3::: झारखंडी संस्कृति की पहचान है जतरा: सुखदेव फोटो-एलडीजीए-8, ग्रामीणों के साथ सुखदेव भगत. भंडरा/लोहरदगा. भंडरा प्रखंड के जमगांई गांव में गमी जतरा का आयोजन जमगांई पहाड़ पर किया गया. इस जतरा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत मौजूद थे. श्री भगत ने कहा कि जतरा झारखंडी संस्कृति की पहचान है. जतरा में सभी वर्गों की भागीदारी होती है, जिससे सामुदायिकता प्रगाढ़ होती है. हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति को और प्रगाढ़ करने की आवश्यकता है. कहा कि हमें नशापान को त्यागने की आवश्यकता है. नशा ही आदिवासी समाज के विकास का बाधक है. उन्होंने और बेहतर ढंग से जतरा आयोजन करने में सहयोग करने की बात कही. मौके पर अनुपमा भगत, लालू उरांव, सोमनाथ उरांव, मदन उरांव, दिनेश उरांव, सोहन लकड़ा, संजय लकड़ा, मोहन उरांव, सोमा उरांव, सोमा उरांव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version