सड़क हादसे में छात्रा घायल
सड़क हादसे में छात्रा घायल गुमला. शहर के रश्मि नगर के समीप हुए सड़क हादसे में रोशनी कुजूर (17) घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज चल रहा है. रोशनी संत उर्सुलाइन कॉन्वेट की इंटरमीडिएट संकाय की छात्रा है. वह शनिवार की शाम संत […]
सड़क हादसे में छात्रा घायल गुमला. शहर के रश्मि नगर के समीप हुए सड़क हादसे में रोशनी कुजूर (17) घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज चल रहा है. रोशनी संत उर्सुलाइन कॉन्वेट की इंटरमीडिएट संकाय की छात्रा है. वह शनिवार की शाम संत अंजेला छात्रावास से निकल कर अपने भाई से मिलने संत इग्नासियुस उवि के समीप आने के क्रम में अज्ञात टेंपो द्वारा धक्का मार देने से घायल हो गयी.पेड़ से गिर कर वृद्ध घायलगुमला. खड़िया पाड़ा निवासी मरियानुस तिर्की (65) पेड़ से गिरने से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया जा रहा है कि ख्र्रीस्तीय धर्मावलंबी के शोभायात्रा का बैनर बांधने के दौरान बड़ाइक पेट्रोल पंप के समीप मरियानुस पेड़ पर चढ़ने के क्रम में गिर गया. पेड़ की डाली टूटने से वह गिरा. गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में इलाज चल रहा है.