चोरी हुई जेसीबी बरामद, चोर गिरफ्तार
चोरी हुई जेसीबी बरामद, चोर गिरफ्तार सिसई. सिसई के रहमत नगर निवासी सहशाम हक अंसारी की चोरी हुई जेसीबी सिसई व कोलेबिरा पुलिस के संयुक्त अभियान से शनिवार की शाम कोलेबीरा के टुटीकेल जंगल से बरामद कर लिया है. बरामद जेसीबी को सिसई ले जाया गया है. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि जेसीबी […]
चोरी हुई जेसीबी बरामद, चोर गिरफ्तार सिसई. सिसई के रहमत नगर निवासी सहशाम हक अंसारी की चोरी हुई जेसीबी सिसई व कोलेबिरा पुलिस के संयुक्त अभियान से शनिवार की शाम कोलेबीरा के टुटीकेल जंगल से बरामद कर लिया है. बरामद जेसीबी को सिसई ले जाया गया है. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि जेसीबी के जीपीआर लोकेशन द्वारा जेसीबी का पता किया गया. जिसमें कोलेबीरा पुलिस के सहयोग से छापामारी कर जंगल से बरामद किया गया. रविवार को जेसीबी चोर सिसई के असरो गांव निवासी संजय गोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोर को सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जायेगा.