बाइक सवार ने बच्ची को मारा धक्का
बाइक सवार ने बच्ची को मारा धक्का फोटो- एलडीजीए-17 घायल आरती कुमारी, एलडीजीए-18 घायल रमेश उरांव. भंडरा/ लोहरदगा. भंडरा लोहरदगा सड़क में भैसमुंदो चौरा के पास बाइक सवार ने आरती कुमारी 12 वर्ष को धक्का मार देने से आरती कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल आरती को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा […]
बाइक सवार ने बच्ची को मारा धक्का फोटो- एलडीजीए-17 घायल आरती कुमारी, एलडीजीए-18 घायल रमेश उरांव. भंडरा/ लोहरदगा. भंडरा लोहरदगा सड़क में भैसमुंदो चौरा के पास बाइक सवार ने आरती कुमारी 12 वर्ष को धक्का मार देने से आरती कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल आरती को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. अनिल उरांव व रमेश उरांव लोहरदगा से भंडरा की तरफ हीरो होंडा साइन से आ रहे थे, इसी क्रम में भैंसमुंदो चौरा के पास दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरती कुमारी व दोनों बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ जाहीद के द्वारा तीनों का इलाज किया गया. डॉक्टर ने बताया कि आरती कुमारी का पैर तीन जगह टूट गया है.