गैस आपूर्ति करने की मांग
कामडारा : गुमला जिले के कामडारा प्रखंड मुख्यालय में इंडेन गैस सिलिंडर की आपूर्ति नहीं की जा रही है. गैस उपभोक्ताओं को ब्लैक में लगभग 750 रुपये से अधिक में सिलिंडर खरीदना पड़ रहा है. विदित हो कि गैस रिफिल (सिलिंडर)लेने के लिए प्रखंड के लोगों को जिला मुख्यालय गुमला या बसिया तथा खुंटी जिले […]
कामडारा : गुमला जिले के कामडारा प्रखंड मुख्यालय में इंडेन गैस सिलिंडर की आपूर्ति नहीं की जा रही है. गैस उपभोक्ताओं को ब्लैक में लगभग 750 रुपये से अधिक में सिलिंडर खरीदना पड़ रहा है.
विदित हो कि गैस रिफिल (सिलिंडर)लेने के लिए प्रखंड के लोगों को जिला मुख्यालय गुमला या बसिया तथा खुंटी जिले के तोरपा जाना पड़ता है. जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है. प्रखंड क्षेत्र में लगभग 500 से अधिक इंडेन गैस उपभोक्ता हैं. बावजूद मुख्यालय में गैस सिलिंडर का वितरण नहीं किया रहा है.
उपभोक्ताओं का कहना है कि विधायक व सांसद भी कामडारा में गैस वितरण कराने की दिशा में अबतक कोई पहल नहीं कर रहे हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि ग्रामीण स्तर पर एलपीजी गैस का वितरण के लिए प्रखंड व जिला प्रशासन पहल करे.