द्वितीय चरण के मतदान में महिलाओं ने पुरुष को पीछे छोड़ा
द्वितीय चरण के मतदान में महिलाओं ने पुरुष को पीछे छोड़ा जलडेगा को छोड़ सभी प्रखंड में महिलाओं का प्रतिशत रहा अधिकसिमडेगा. त्रिस्तरीय मतदान चुनाव में इस बार महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया. द्वितीय चरण मतदान में जलडेगा प्रखंड को छोड़ सभी प्रखंडों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा. द्वितीय चरण का मतदान […]
द्वितीय चरण के मतदान में महिलाओं ने पुरुष को पीछे छोड़ा जलडेगा को छोड़ सभी प्रखंड में महिलाओं का प्रतिशत रहा अधिकसिमडेगा. त्रिस्तरीय मतदान चुनाव में इस बार महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया. द्वितीय चरण मतदान में जलडेगा प्रखंड को छोड़ सभी प्रखंडों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा. द्वितीय चरण का मतदान जलडेगा, ठेठइटांगर, बोलबा व बांसजोर में हुआ था. उक्त सभी प्रखंडों में कुल 93965 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 47241 महिलाएं एवं 46724 पुरुष मतदाता शामिल हैं. प्रखंडवार आंकड़े पर नजर डालें तो बोलबा में कुल 13578 वोट पड़े . इसमें 6912 महिला एवं 6666 पुरुष मतदाताओं वोट किये. ठेठइटांगर में कुल 40534 वोट पड़े इस में 20424 महिला एवं 20110 पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बांसजोर प्रखंड में 11991 वोट पड़े. इसमें 6007 महिला एवं 5984 पुरुष मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. वहीं जलडेगा में पुरुष मतदाता आगे रहे. यहां पर कुल 27862 वोट पड़े. इसमें 13898 महिला एवं 13964 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया.