बच्चों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
बच्चों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली फोटो: 29 एसआईएम: 11- रैली में शामिल बच्चे.सिमडेगा. शहरी क्षेत्र में बच्चों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली. रैली अपर बाजार से निकाली गयी. बच्चों स्वच्छ भारत से संबंधित नारा लिखा तख्ती लिए थे. रैली के माध्यम से बच्चों ने शहर के लोगों को स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की […]
बच्चों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली फोटो: 29 एसआईएम: 11- रैली में शामिल बच्चे.सिमडेगा. शहरी क्षेत्र में बच्चों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली. रैली अपर बाजार से निकाली गयी. बच्चों स्वच्छ भारत से संबंधित नारा लिखा तख्ती लिए थे. रैली के माध्यम से बच्चों ने शहर के लोगों को स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की. रैली में शामिल बच्चे अपर बाजार से निकल कर नारेबाजी करते हुए मुख्य पथ से गुजरते हुए नीचे बाजार पहुंचे. पेट्रोल पंप से बच्चे पुन: वापस अपने-अपने घरों को चले गये. रैली में वेदांत मित्तल, आदित्य, नितीन, अमन अग्रवाल, केशव, दीपेंद्र, निशांत, वैभव आदि अन्य बच्चे शामिल थे.