लीड :4::: राशन कार्ड को लेकर एसडीओ को घेरा
लीड :4::: राशन कार्ड को लेकर एसडीओ को घेरा एसडीओ ने कहा : संयम रखें कार्ड मिलेगा 30 गुम 10 में ग्रामीणों से बात करती एसडीओ30 गुम 11 में एसडीओ कार्यालय घेरकर बैठे ग्रामीणप्रतिनिधि, गुमलाराशन कार्ड बनाने की मांग को लेकर फोरी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीओ कार्यालय का घेराव किया. एसडीओ […]
लीड :4::: राशन कार्ड को लेकर एसडीओ को घेरा एसडीओ ने कहा : संयम रखें कार्ड मिलेगा 30 गुम 10 में ग्रामीणों से बात करती एसडीओ30 गुम 11 में एसडीओ कार्यालय घेरकर बैठे ग्रामीणप्रतिनिधि, गुमलाराशन कार्ड बनाने की मांग को लेकर फोरी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीओ कार्यालय का घेराव किया. एसडीओ कार्यालय के मुख्य द्वार को ग्रामीणों ने अवरुद्ध कर दिया और धरना पर बैठ गये. एसडीओ के नहीं रहने के बाद ग्रामीण डीसी कार्यालय पहुंचे. लेकिन वहां से पुन: एसडीओ के यहां ग्रामीणों को भेज दिया गया. जैसे ही ग्रामीण पहुंचे. एसडीओ वहां पहुंच गयी. ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद एसडीओ ने कहा : संयम रखें. सभी का कार्ड बनेगा. दोबारा सर्वे करा कर जरूरतमंद लोगों का कार्ड बनाया जायेगा. मौके पर गांव के इसराइल बक्स, हफीज बक्स, मोहम्मद साकिर बक्स, जगबंधन बड़ाइक, मीला देवी, सोमारी देवी, मंगरी देवी, फगैन देवी, जुलेखा बीबी, बंधु उरांव, मोहम्मद असराफुल आलम, लुसा उरांव, तेंबा उरांव, दिनेश्वर महतो, मीनू बीबी, भुखा उरांव, सोमरा उरांव, रविंद्र उरांव, अब्दुला खान, बसंत उरांव आदि ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में लगभग 1700 परिवार के लोग रहते हैं. जिसमें मात्र 300 परिवार का ही राशन कार्ड बना है और जिन लोगों का कार्ड नहीं बना है. उसमें से अधिकतर परिवार के लोग गरीब हैं. कार्ड नहीं बनने के कारण राशन दुकान से खाद्यान्न सामग्री नहीं मिल रही है. हम गरीब हैं. गांव में रहते हैं. रोजी रोजगार का कोई साधन नहीं है. कर्ज लेकर खेतीबारी करते हैं. जो आमदनी होती है, उससे घर परिवार का गुजारा चलता है. जरूरत मंदों का कार्ड नहीं बना कर अन्याय किया जा रहा है. पंचायत सेवक ने पैसा खाया हैग्रामीणों का आरोप है कि जिन लोगों का कार्ड बना है, उन्हें चोरी-छिपे उनके घर में बिचौलिया के माध्यम से कार्ड पहुंचाया गया है. इसके एवज में कार्डधारियों से अवैध रूप से दो से पांच सौ रुपये वसूला गया है. ग्रामीणों ने पंचायत सेवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.