एसडीओ के निर्देश पर सीओ ने की जांच कामडारा. बसिया एसडीओ अमर कुमार ने मोबाइल पर मिले सूचना पर संज्ञान लेते हुए कामडारा अंचलअधिकारी महेन्द्र कुमार व एमओ सुशील कांडिर को जांच का निर्देश दिया. सोमवार को सीओ व एमओ दोनों ने संयुक्त रूप से सालेगुटू पंचायत का दौरा कर कार्डधारियों से मुलाकात कर जांच की. जांच में डीलर द्वारा खाद्यान्न वितरण में एक किलो अनाज कम देने का मामला आया. ज्ञात हो कि रविवार को चंदाटोली के राशन डीलर द्वारा कार्डधारियों के बीच अनाज वितरण किया गया जिसमें 21 किलो चावल देने की बजाय 20 किलो चावल का वितरण किया गया था. इस पर कामता गांव के कार्डधारियों ने फोन पर एसडीओ के पास शिकायत की. उक्त राशन डीलर के विरूद्ध अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट एसडीओ को सौपा हैं. वहीं सोमवार को राशन वितरण मामले की जांच करने सीओ व एमओ क्षेत्र के सरिता गांव के राशन डीलर राधेश्याम नाग के विरूद्ध कार्डधारी सोमवारी देवी ने शिकायत की है. सोमवारी ने कहा है कि अंत्योदय कार्ड मे 35 किलो चावल देने के जगह डीलर ने 32 किलो चावल दिया है. और कार्ड में 35 किलो चावल अंकित किया है. मामले की जांचोपरांत अधिकारियों ने राशन डीलर के विरूद्ध कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए एस डीओ को जांच रिपोर्ट सौंप दी है.
BREAKING NEWS
एसडीओ के नर्दिेश पर सीओ ने की जांच
एसडीओ के निर्देश पर सीओ ने की जांच कामडारा. बसिया एसडीओ अमर कुमार ने मोबाइल पर मिले सूचना पर संज्ञान लेते हुए कामडारा अंचलअधिकारी महेन्द्र कुमार व एमओ सुशील कांडिर को जांच का निर्देश दिया. सोमवार को सीओ व एमओ दोनों ने संयुक्त रूप से सालेगुटू पंचायत का दौरा कर कार्डधारियों से मुलाकात कर जांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement