::4:: : जनता को सरकार से कोई लाभ नहीं : विजय

::4:: : जनता को सरकार से कोई लाभ नहीं : विजय 30 गुम 4 में धरना देते भाकपा माले के नेता.गुमला. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में राशन कार्ड के वितरण में हुए गड़बड़ी तथा बसिया में कार्ड मांगने गये गरीबों पर किये गये झूठे केस के खिलाफ भाकपा माले ने सोमवार को कचहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:28 PM

::4:: : जनता को सरकार से कोई लाभ नहीं : विजय 30 गुम 4 में धरना देते भाकपा माले के नेता.गुमला. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में राशन कार्ड के वितरण में हुए गड़बड़ी तथा बसिया में कार्ड मांगने गये गरीबों पर किये गये झूठे केस के खिलाफ भाकपा माले ने सोमवार को कचहरी परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार भी पूर्ववर्ती सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है. यही कारण है कि आम जनता को सूबे की सरकार से कोई राहत नहीं मिल रहा है. कहा कि बिल्डिंग व कारवालों को राशन कार्ड दिया जा रहा है. लेकिन जो जरूरतमंद कार्ड मांगने जाते हैं, उन पर झूठा केस किया जा रहा है. 15 दिनों के अंदर कार्रवाई कर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है, तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. धरना-प्रदर्शन में मुस्तकीम अंसारी, मुखदेव सिंह, प्रकाश उरांव, आदित्य सिंह, विशेश्वर उरांव, लखन बड़ाइक, बिरसाई मुंडा, दशमी बड़ाइक, रामसेवक उरांव सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version