:4:::: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सबों का सहयोग जरूरी : डीसी
:4:::: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सबों का सहयोग जरूरी : डीसी 30 गुम 5 में, बैठक में डीसी, एसपी व अन्य अधिकारी.प्रतिनिधि, गुमलाचतुर्थ चरण में गुमला जिला के सिसई, घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड में पांच व 12 दिसंबर को होनेवाले मतदान को लेकर सोमवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में […]
:4:::: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सबों का सहयोग जरूरी : डीसी 30 गुम 5 में, बैठक में डीसी, एसपी व अन्य अधिकारी.प्रतिनिधि, गुमलाचतुर्थ चरण में गुमला जिला के सिसई, घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड में पांच व 12 दिसंबर को होनेवाले मतदान को लेकर सोमवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में ऑब्जर्वर मोती जॉर्ज लकड़ा की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन किया गया. बताया गया कि चतुर्थ चरण के मतदान कार्य के लिए कलस्टर पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारियों तथा कर्मियों सहित सभी पदाधिकारियों का मतदान केंद्रवार सूची तैयार कर ली गयी है. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को पत्राचार के माध्यम से इसकी जानकारी दे दी गयी है. संबंधित पदाधिकारी व कर्मी 11 दिसंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने कहा कि प्रथम और द्वितीय चरण का मतदान हो चुका है. अब तृतीय व चतुर्थ चरण का मतदान कराना है. इसमें सबों का सहयोग अपेक्षित है. इस दौरान बैठक में सुरक्षा पर भी सवाल उठाया गया. इस पर एसपी भीमसेन टुटी ने बताया कि सरकार की ओर से जरूरत के हिसाब से फोर्स उपलब्ध नहीं कराया गया है. लेकिन अभी भी काफी संख्या में फोर्स है. जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिले में हर ओर नजर रखे हुए हैं. एसपी ने कहा कि दो चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो चुका है. बाकी के भी दो चरण के मतदान शांतिपूर्ण माहौल में ही संपन्न होगा. इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी प्लानिंग के साथ काम कर रहा है. संवेदनशीन व अतिसंवेदनशील बूथों पर जवान मतदान से एक-दो दिन पहले ही पहुंचे रहेंगे. बैठक में डीडीसी चंद्रकिशोर उरांव, एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा, एएसपी पवन कुमार सिंह, प्रशिक्षु आइएएस कुलदीप चौधरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.