भोला का सुराग नहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
भोला का सुराग नहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 30 गुम 32 में रोते हुए परिजनघाघरा. घाघरा पुटो रोड निवासी भोला गोसाई के अपहरण के मामले में तीसरे दिन सोमवार को घाघरा पुलिस को किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली है. ज्ञात हो कि गत दिनों अज्ञात अपराधी भोला को जबरन उठा कर ले गये. […]
भोला का सुराग नहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 30 गुम 32 में रोते हुए परिजनघाघरा. घाघरा पुटो रोड निवासी भोला गोसाई के अपहरण के मामले में तीसरे दिन सोमवार को घाघरा पुलिस को किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली है. ज्ञात हो कि गत दिनों अज्ञात अपराधी भोला को जबरन उठा कर ले गये. लेकिन अभी तक अपहृत भोला का कोई सुराग नहीं मिला है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. भोला की मां अंतु देवी ने बताया कि भोला एसएस प्लस-टू में पढ़ाई करता है. उसे पढ़ने का बहुत शौक है. न जाने कौन उसे उठा कर ले गया. अभी तक पुलिस भी कुछ नहीं कर पायी है.