15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :::7::: दो लड़कियां दल्लिी से मुक्त, एक का सुराग नहीं

लीड :::7::: दो लड़कियां दिल्ली से मुक्त, एक का सुराग नहीं 30 गुम 8 में दिल्ली से गुमला पहुंची लड़कियां.30 गुम 6 में बेटी को लाने की गुहार लगाते पिता.प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के डेवीडीह गांव की दो लड़कियों को दिल्ली से मुक्त करा लिया गया है. दोनों लड़कियां सोमवार को गुमला पहुंची. रांची प्रेमाश्रय से […]

लीड :::7::: दो लड़कियां दिल्ली से मुक्त, एक का सुराग नहीं 30 गुम 8 में दिल्ली से गुमला पहुंची लड़कियां.30 गुम 6 में बेटी को लाने की गुहार लगाते पिता.प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के डेवीडीह गांव की दो लड़कियों को दिल्ली से मुक्त करा लिया गया है. दोनों लड़कियां सोमवार को गुमला पहुंची. रांची प्रेमाश्रय से आये लोगों ने लड़कियों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया. जिनसे पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. लड़कियों ने बताया कि 19 अगस्त को सरना टोली की सरिता देवी उन्हें ठग कर दिल्ली ले गयी. साथ में अन्य तीन लड़कियां समंती, ललिता व विमला थी. दिल्ली में सभी को अलग-अलग स्थानों पर रखा गया. इसके बाद काम करने के लिए विमला को दूसरे स्थान पर बेच दिया गया. जिसका अभी तक सुराग नहीं मिला है. वहीं सुमंती व ललिता को पुलिस ने मुक्त करा कर निर्मल छाया में रखा है. वहीं दिल्ली से गुमला लायी गयी अन्य दो लड़कियों को एक साथ रखा गया था. जिन्हें पुलिस मुक्त करायी. बाद में दोनों को रांची भेज दिया गया. जिन्हें आज गुमला लाया गया.बेटी को खोज कर ला दें : पितागुमला प्रखंड के कुटासी गांव के जगत सिंह ने सोमवार को डीसी से मिल कर अपनी बेटी को दिल्ली से लाने की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि जब उसकी बेटी 15 साल की थी. तभी कानाटोली गांव के दलाल घनसू खड़िया ने उसे दिल्ली में ले जाकर बेच दिया, तब से उसकी बेटी का सुराग नहीं मिला है. जगत ने कहा कि सात साल से बेटी के आने का इंतजार कर रहे हैं. इस संबंध में थाने में कंप्लने किया है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें