जय श्रीराम समिति निंगनी पंचायत की बैठक
जय श्रीराम समिति निंगनी पंचायत की बैठक फोटो- एलडीजीए-8 बैठक में उपस्थित महिलाएं. लोहरदगा. जय श्रीराम समिति निंगनी पंचायत की बैठक हुई. बैठक में समिति के कार्यों एवं उद्देश्य की सराहना की गयी. मौके पर कई लोग समिति में शामिल हुए. बैठक में समिति विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर रंजीत लकड़ा, सत्यजीत […]
जय श्रीराम समिति निंगनी पंचायत की बैठक फोटो- एलडीजीए-8 बैठक में उपस्थित महिलाएं. लोहरदगा. जय श्रीराम समिति निंगनी पंचायत की बैठक हुई. बैठक में समिति के कार्यों एवं उद्देश्य की सराहना की गयी. मौके पर कई लोग समिति में शामिल हुए. बैठक में समिति विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर रंजीत लकड़ा, सत्यजीत सिंह, अनुप गुप्ता, संजय पांडेय, राहुल रजक, बजरंग साहू, रेखा देवी, सुनैना देवी, राजकुमारी देवी, लीला देवी, मालती देवी, सुनिता देवी, सत्कमी देवी, निर्मला देवी, मानती देवी, मनोज साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.