लीड :5:::: शिकायत के निबटारे में कोताही नहीं बरतें: उपायुक्त डीसी न जन सुविधा एवं जन शिकायत पर चर्चा की शिकायतों की विभागवार समीक्षा की गयीफोटोफाइल:30एसआइएम:2-बैठक में उपस्थित डीसी व अन्य.3-उपस्थित विभागीय पदाधिकारी.प्रतिनिधि, सिमडेगासमाहरणालय स्थित सभागार में पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जन सुविधा एवं जन शिकायत पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जन सुविधा एवं जन शिकायत की राज्य स्तर पर समीक्षा की जाती है. जबकि माह के अंतिम मंगलवार को मुख्यमंत्री स्वयं जिले के उपायुक्त से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले की स्थिति से अवगत होते हैं. उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग में कोई भी शिकायत आये उसे किसी भी कीमत में लंबित नहीं रखें. उन्होंने अब तक आये शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें, ताकि मुख्यमंत्री के समक्ष सही बातों को रखा जा सके. उपायुक्त ने इस मंगलवार को होनेवाले वीडियो कांफ्रेंस पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की. बैठक में मौजूद लोगबैठक में मुख्य रूप से डीडीसी विजय कुमार मुंजनी, आइटीडीए के निदेशक राग सागर, एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी कुमार मयंक, कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मुंडू, सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता महादेव मुर्मु, आरसेटी के निदेशक जोन कुल्लू, जिला योजना पदाधिकारी गनौरी मोची के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
लीड :5:::: शिकायत के निबटारे में कोताही नहीं बरतें: उपायुक्त
लीड :5:::: शिकायत के निबटारे में कोताही नहीं बरतें: उपायुक्त डीसी न जन सुविधा एवं जन शिकायत पर चर्चा की शिकायतों की विभागवार समीक्षा की गयीफोटोफाइल:30एसआइएम:2-बैठक में उपस्थित डीसी व अन्य.3-उपस्थित विभागीय पदाधिकारी.प्रतिनिधि, सिमडेगासमाहरणालय स्थित सभागार में पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जन सुविधा एवं जन शिकायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement