दुर्गा मंदिर सहायतार्थ लॉटरी का ड्रॉ

दुर्गा मंदिर सहायतार्थ लॉटरी का ड्रॉ फोटोफाइल:30एसआइएम:9-लॉटरी ड्रॉ करते संचालक,11-विजेता को पुरस्कार देते समिति के सदस्यप्रतिनिधिजलडेगा(सिमडेगा). जलडेगा दुर्गा मंडप परिसर में दुर्गापूजा के अवसर पर निकाले गये दुर्गापूजा एवं दुर्गा मंदिर सहायतार्थ लॉटरी का सोमवार को ड्रॉ किया गया. दुर्गापूजा समिति एवं नवयुवक संघ द्वारा लॉटरी ड्रॉ कर विजेताओं को पुरस्कार दिया गया. लॉटरी ड्रॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:47 PM

दुर्गा मंदिर सहायतार्थ लॉटरी का ड्रॉ फोटोफाइल:30एसआइएम:9-लॉटरी ड्रॉ करते संचालक,11-विजेता को पुरस्कार देते समिति के सदस्यप्रतिनिधिजलडेगा(सिमडेगा). जलडेगा दुर्गा मंडप परिसर में दुर्गापूजा के अवसर पर निकाले गये दुर्गापूजा एवं दुर्गा मंदिर सहायतार्थ लॉटरी का सोमवार को ड्रॉ किया गया. दुर्गापूजा समिति एवं नवयुवक संघ द्वारा लॉटरी ड्रॉ कर विजेताओं को पुरस्कार दिया गया. लॉटरी ड्रॉ के मुताबिक टिकट नंबर 2103 को प्रथम पुरस्कार के रूप में हीरो मोटरसाइकिल, 2671 को द्वितीय पुरस्कार के रूप में स्कूटी, 3073 को तृतीय पुरस्कार के रूप में एलइडी टीवी, 3283 को चतुर्थ पुरस्कार के रूप में कूलर, 1733 को पंचम पुरस्कार के रूप में मिक्सर दिया गया. इसके अलावा टिकट नंबर 1903,3506, 1388, 2575, 3273, 1187, 2807, 2481, 1335,3743 को मोबाइल, टिकट नंबर 1350, 1534,2330, 3340, 3070, 3991, 2793, 1166, 3009, 2537 को घड़ी दिया गया. समिति के लोगों ने कहा कि जो विजेता पुरस्कार नहीं लिए हैं, वह 15 दिनों के अंदर समिति से संपर्क कर पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर समिति के महेश साहू, संजय अग्रवाल, रामेश्वर सिंह, हेमशरण सिंह, सुभाष साहू, कमल अग्रवाल, कृष्णा सिंह, जितेंद्र अग्रवाल, अमित गायेल, संतोष सिंह, विश्वनाथ साहू, दिलीप साहू, शंकर पंडित, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version