जतरा स्थल का विकास करेंगे
जतरा स्थल का विकास करेंगे सिसई. उत्तरी सिसई क्षेत्र से जिला परिषद प्रत्याशी दिलीप पहान ने मंगलवार को कई गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगे. वे दाड़ी जतरा में भाग लिये. श्री पहान ने लोगों से कहा कि अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो प्राथमिकता के तौर पर क्षेत्र का […]
जतरा स्थल का विकास करेंगे सिसई. उत्तरी सिसई क्षेत्र से जिला परिषद प्रत्याशी दिलीप पहान ने मंगलवार को कई गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगे. वे दाड़ी जतरा में भाग लिये. श्री पहान ने लोगों से कहा कि अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो प्राथमिकता के तौर पर क्षेत्र का विकास करने के अलावा मेरे क्षेत्र में लगनेवाले जतरा स्थल का भी विकास करेंगे. जिससे लोगों को जतरा स्थल पर बैठने की व्यवस्था हो सके. इधर समाज सेवी जीतेंद्र साहू ने कहा कि छारदा गांव की महिला मंडल समूह ने कम राशन मिलने की शिकायत मेरे पास की है. महिलाओं की जो समस्या है, उसे दूर करने का पूरा प्रयास किया जायेगा.