पालकोट में ठेकेदार की गोली मार कर हत्या

पालकाेट में ठेकेदार की गोली मार कर हत्यागुमला- झिकिरमा गांव का था मनमोहन प्रसाद- मजदूरों की तलाश में घर से निकला था- ठाकुर बगीचा से शव बरामद1 गुम 22 में शव से लिपट कर रोते परिजन.पालकोट (गुमला). पालकोट थाना क्षेत्र स्थित झिकिरमा गांव के ठेकेदार मनमोहन प्रसाद (35) की सोमवार की रात अपराधियों ने गोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:37 PM

पालकाेट में ठेकेदार की गोली मार कर हत्यागुमला- झिकिरमा गांव का था मनमोहन प्रसाद- मजदूरों की तलाश में घर से निकला था- ठाकुर बगीचा से शव बरामद1 गुम 22 में शव से लिपट कर रोते परिजन.पालकोट (गुमला). पालकोट थाना क्षेत्र स्थित झिकिरमा गांव के ठेकेदार मनमोहन प्रसाद (35) की सोमवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पत्नी जयंती देवी ने थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, मनमोहन सोमवार की रात लगभग आठ बजे धनमिशनी के लिए मजदूरों की तलाश में घर से निकला था. मंगलवार की सुबह गांव के ठाकुर बगीचा से उसका शव बरामद हुआ. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय ठाकुर व एसआइ बिगु राम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पत्नी जयंती देवी ने बताया कि मनमोहन छोटा-मोटा ठेकेदारी का काम करता था. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से दो मोबाइल भी बरामद हुआ है. दोनों मोबाइल के नंबरों को ट्रेस कर रहे हैं. जल्द ही हत्यारे पकड़े जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version