profilePicture

उत्पाद विभाग ने 80 लीटर अवैध शराब नष्ट किया

उत्पाद विभाग ने 80 लीटर अवैध शराब नष्ट किया सिमडेगा. उत्पाद विभाग ने कोलेबिरा तथा बानो के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी कर 80 लीटर अवैध शराब तथा 50 किलो जावा महुआ को नष्ट किया. चुनाव को देखते हुए कोलेबिरा के कोलेबिरा बाजारटांड़, बस्ती, तेतर टोली, लचड़ागढ़ बस्ती, बाजार टांड़, बानो के बानो बस्ती, हाट बाजार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:09 PM

उत्पाद विभाग ने 80 लीटर अवैध शराब नष्ट किया सिमडेगा. उत्पाद विभाग ने कोलेबिरा तथा बानो के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी कर 80 लीटर अवैध शराब तथा 50 किलो जावा महुआ को नष्ट किया. चुनाव को देखते हुए कोलेबिरा के कोलेबिरा बाजारटांड़, बस्ती, तेतर टोली, लचड़ागढ़ बस्ती, बाजार टांड़, बानो के बानो बस्ती, हाट बाजार, रेलवे स्टेशन के आसपास में छापामारी की. छापामारी में 80 लीटर अवैध महुआ का शराब नष्ट किया गया. उक्त कार्रवाई में उत्पाद निरीक्षण जितेंद्र प्रसाद सहित अन्य कर्मी भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version