जनसंपर्क अभियान चलाया

जनसंपर्क अभियान चलायाफोटो 1 एस आई एम बानो 3, लोगों से संपर्क करते प्रत्याशी.बानो (सिमडेगा). बानो पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रितीवंती तोपनो ने पंचायत के भिखराटोली, पहानटोली, डीपाटोली, समडेगा, पतराटोली आदि क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से हारमोनियम छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने पंचायत के विकास के लिए साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:57 PM

जनसंपर्क अभियान चलायाफोटो 1 एस आई एम बानो 3, लोगों से संपर्क करते प्रत्याशी.बानो (सिमडेगा). बानो पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रितीवंती तोपनो ने पंचायत के भिखराटोली, पहानटोली, डीपाटोली, समडेगा, पतराटोली आदि क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से हारमोनियम छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने पंचायत के विकास के लिए साथ दें. पंचायत के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. मौके पर प्रदीप कुमार सिंह, नरायण सिंह, असीम तोपनो, आलोक आदि उपस्थित थे.विकास का हरसंभव प्रयास करेंगे फोटो 1 एस आई एम बानो 4, जनसंपर्क करते प्रत्याशी. बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के साहुबेड़ा पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी सिबु ओहदार ने हुरपी, हाटिंगहोड़े, साहूबेड़ा आदि क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से चप्पल छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने पंचायत की समस्या को प्रखंड व जिला में पहुंचने का कार्य किया जायेगा. पंचायत के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. इस अवसर पर रियासत खान के आलावा अन्य लोग शामिल थे. प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया फोटो 29 एस आई एम बानो 5, बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के जिला परिषद प्रत्याशी शबनम देवी ने बानो प्रखंड के कनारोंवा, सुतरीउली, कोनसोदे, महाबुआंग, जीतुटोली आदि क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशी ने लोगों से गुबारा छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता का साथ मिले तो जो भी समस्या है. उसे दूर करने का प्रयास करूंगी. प्रखंड के सर्वांगीण विकास करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सबों के सहयोग से प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादि सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. अभियान में रोहित कुमार सिंह, हेमंत कुमार सिंह, चंदभान सिंह, लालदेव सिंह, सरयु प्रसाद सिंह, भुनेश्वर सिंह, विश्वंभर सिंह, रुपेश सिंह, घनयाम सिंह, श्रवण कुमार मांझी, रामजीत सिंह, सत्यनारयण पाइक, बालेवर सिंह, जुनेल भेंगरा, अमिन सिंह, पदुमन सिंह,मदन सिंह, इंदरजीत सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version