अगहन जतरा का आयोजन किया गया

अगहन जतरा का आयोजन किया गया फोटो- एलडीजीए-4 जतरा में नगड़ा बजाते सुखदेव भगत. किस्को/लोहरदगा. किस्को प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार टांड़ में आदिवासी पड़हा सरना समिति द्वारा अगहन जतरा का आयोजन किया गया. जतरा में विभिन्न गांवों के खोड़हा शामिल हुए. जतरा में मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि जतरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 8:30 PM

अगहन जतरा का आयोजन किया गया फोटो- एलडीजीए-4 जतरा में नगड़ा बजाते सुखदेव भगत. किस्को/लोहरदगा. किस्को प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार टांड़ में आदिवासी पड़हा सरना समिति द्वारा अगहन जतरा का आयोजन किया गया. जतरा में विभिन्न गांवों के खोड़हा शामिल हुए. जतरा में मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि जतरा आदिवासी सांस्कृतिक धरोहर है. यह जतरा एक-दूसरे से मिलने का बेहतर माध्यम है. कहा कि हमारी धरोहर को बचाने के लोगों को आगे आना होगा. विभिन्न खोड़हों द्वारा जतरा में गीत, नृत्य प्रस्तुत किया गया. सभी खोड़हों को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर सुखमनी लकड़ा, खदिया उरांव, धनेश्वर भगत, तेजू उरांव, शनिचरवा किसान, मंगरा उरांव, एतवा उरांव, रमेश भगत, अंजू लकड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version