सरइटोली पहाड़ में शव होने की सूचना
सरइटोली पहाड़ में शव होने की सूचना डुमरी. थाना क्षेत्र के सरइटोली गांव स्थित पहाड़ पर एक व्यक्ति का शव होने की सूचना है. हालांकि डुमरी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन गांव के ग्रामीणों के अनुसार गांव के कुछ लोग बुधवार की सुबह पहाड़ की ओर गाय-बैल चराने गये थे. उसी समय […]
सरइटोली पहाड़ में शव होने की सूचना डुमरी. थाना क्षेत्र के सरइटोली गांव स्थित पहाड़ पर एक व्यक्ति का शव होने की सूचना है. हालांकि डुमरी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन गांव के ग्रामीणों के अनुसार गांव के कुछ लोग बुधवार की सुबह पहाड़ की ओर गाय-बैल चराने गये थे. उसी समय ग्रामीणों ने पहाड़ पर खून का धब्बा देखा. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त शव गनीगड़ा गांव के रफैल असुर की है. रफैल गत 10 दिनों से लापता है. वह पिछले माह 22 नवंबर को अपने खलिहान की पूजा करने के लिए मुर्गा खरीदने निकला था. इसके बाद से वह लापता है. थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार ने बताया कि सरइटोली पहाड़ में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली है. पुष्टि के लिए चौकीदार को भेजे हैं.