:4:::: अलबर्ट हॉकी खेल में आगे था : पियास

:4:::: अलबर्ट हॉकी खेल में आगे था : पियास अलबर्ट एक्का के दोस्त पियास से बातचीत.गुमला. शहीद अलबर्ट एक्का के बचपन का दोस्त पियास टोप्पो आज भी अलबर्ट एक्का से बचपन में बिताये पल को याद कर मुस्कुरा उठते हैं. 73 वर्षीय पियास ने बताया : बचपन में वह अलबर्ट एक्का के साथ रहते थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:29 PM

:4:::: अलबर्ट हॉकी खेल में आगे था : पियास अलबर्ट एक्का के दोस्त पियास से बातचीत.गुमला. शहीद अलबर्ट एक्का के बचपन का दोस्त पियास टोप्पो आज भी अलबर्ट एक्का से बचपन में बिताये पल को याद कर मुस्कुरा उठते हैं. 73 वर्षीय पियास ने बताया : बचपन में वह अलबर्ट एक्का के साथ रहते थे. अलबर्ट हॉकी खेल में सबसे आगे था. उसका शरीर भी मजबूत था. हॉकी खेल के अलावा चिड़िया मारने का भी शौकिन था. गांव में जब फुर्सत का क्षण मिलता था तो सभी दोस्त चिड़िया मारने जंगल जाते थे. खेत में जब धान तैयार हो जाता था. उस समय पक्षी धान को चुगने आते थे. फसल को बचाने के लिए अलबर्ट व मैं खेतों की निगरानी किया करते थे. बचपन से ही वह सेना में जाने की बात करता था. खुशी है कि वह सेना में गया. दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए शहीद हुआ. आज पूरा देश उसे नमन करता है. मुझे गर्व है कि वह मेरा दोस्त था. आज हमारे दोस्त की पवित्र मिट्टी गांव आ रही है. मैं काफी खुश हूं.

Next Article

Exit mobile version