:6:::: परंपरा को बचाने में युवा वर्ग आगे आयें : स्पीकर

:6:::: परंपरा को बचाने में युवा वर्ग आगे आयें : स्पीकर 2 गुम 21 में संबोधित करते स्पीकर.सिसई. उत्तरी छोर सिसई में ऐतिहासिक पचोरा जतरा दारी में अघन जतरा का आयोजन किया गया. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, पाहन पुजारों ने पचोरा पूजा संपन्न करायी. मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि यह पचोरा जतरा सामाजिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:44 PM

:6:::: परंपरा को बचाने में युवा वर्ग आगे आयें : स्पीकर 2 गुम 21 में संबोधित करते स्पीकर.सिसई. उत्तरी छोर सिसई में ऐतिहासिक पचोरा जतरा दारी में अघन जतरा का आयोजन किया गया. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, पाहन पुजारों ने पचोरा पूजा संपन्न करायी. मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि यह पचोरा जतरा सामाजिक व्यवस्था समरसता लाता है. क्षेत्र के पांच दारी, पोचा, घाघरा, गम्हरिया, जलका, के पहान पुजारों ने अपने अपने पीढ़ा में बैठ कर गांव देव की पूजा करते हैं और क्षेत्र में सुख शांति की कामना करते हैं. हमारी संस्कृति, परंपरा के अनुसार गांव-गांव में जतरा का आयोजन किया जाता है. जो पूर्वजों द्वारा गठित एक परंपरा है. हमारी भाषा व संस्कृति धरोहर है. इसे बचाने के लिए युवा वर्ग आगे आयें. और शिक्षा व खेलकूद से जुड़ कर विकास में सहयोग करें. जतरा में गांव-गांव के दर्जनों की संख्या में सांस्कृतिक दलों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. मौके पर पुनई उरांव, कार्तिकेश्वर मिंज, विरेंद्र उरांव, घुरन उरांव, सनी राजा मुंड़ा, लोहरा उरांव, फ्लोरेंस देवी, विजय लक्ष्मी कुमारी, चंद्रमुनी देवी, मंगलाचरण उरांव, बंसत यादव, जगत पाल उरांव, विजय दर्शन कुजूर, बसंत उरांव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version