लीड :4::: : घर के बगल में बन रहा समाधि स्थल
लीड :4::: : घर के बगल में बन रहा समाधि स्थल 2 गुम 17 में बनाया जा रहा समाधि स्थल2 गुम 18 में प्रतिमा की जा रही सफाईप्रतिनिधि, गुमलापरमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का का समाधि स्थल उनके पैतृक गांव जारी में बन रहा है. घर के बगल में समाधि स्थल बनाया जा रहा है. […]
लीड :4::: : घर के बगल में बन रहा समाधि स्थल 2 गुम 17 में बनाया जा रहा समाधि स्थल2 गुम 18 में प्रतिमा की जा रही सफाईप्रतिनिधि, गुमलापरमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का का समाधि स्थल उनके पैतृक गांव जारी में बन रहा है. घर के बगल में समाधि स्थल बनाया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी समाधि स्थल बुधवार की सुबह से ही बनवाना शुरू कर दिये थे. देर रात तक काम होता रहा. बताया जा रहा है कि शहीद की पवित्र मिट्टी को समाधि स्थल के पास रखा जायेगा. समाधि स्थल तक जाने के लिए सड़क भी बनाया गया है. पहले वहां पास मिट्टी जमा था. झाड़ियों को साफ कर सड़क बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर जारी गांव में स्थापित शहीद की प्रतिमा की सफाई की जा रही है. जहां प्रतिमा है, वहां का चबूतरा कई स्थानों पर टूट गया था. उसकी भी मरम्मत की गयी. समीप के स्कूल कर भी रंग-रोगन किया गया है. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने बताया कि रांची से पवित्र मिट्टी लेकर रथ सुबह आठ बजे ही जारी के लिए निकल जायेगी. कई स्थानों पर रथ का स्वागत स्थानीय लोगों द्वारा किया जायेगा. जिस-जिस प्रखंड से रथ गुजरेगा, वहां के बीडीओ व थानेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.