::: समस्याओं को दूर करूंगा: रवि
::: समस्याओं को दूर करूंगा: रवि 2 गुम 26 में चुनाव प्रचार करते रवि पाहनघाघरा. पश्चिमी क्षेत्र घाघरा के जिप प्रत्याशी रवि पाहन ने बुधवार को नवडीहा पंचायत के ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में प्रत्याशी ने ग्रामीणों से नवडीहा पंचायत की समस्याओं से अवगत हुए. समस्याओ से रू-ब-रू होने के बाद प्रत्याशी ने […]
::: समस्याओं को दूर करूंगा: रवि 2 गुम 26 में चुनाव प्रचार करते रवि पाहनघाघरा. पश्चिमी क्षेत्र घाघरा के जिप प्रत्याशी रवि पाहन ने बुधवार को नवडीहा पंचायत के ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में प्रत्याशी ने ग्रामीणों से नवडीहा पंचायत की समस्याओं से अवगत हुए. समस्याओ से रू-ब-रू होने के बाद प्रत्याशी ने कहा कि आप सभी ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जायेगा. मैं गांव का बेटा हूं. आप सभी मेरे पक्ष में मतदान करें. पंचायत की समस्या का निराकरण करने में हरसंभव तत्पर रहूंगा. मौके पर सुमित उरांव, केश्वर उरांव, विनोद उरांव, गोविंद उरांव, दिनेश कुमार, समीर भगत आदि ग्रामीण मौजूद थे.