कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान
कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान लोहरदगा. कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं पाकुड़ के विधायक आलमगीर आलम के साथ हाजी सिकंदर अंसारी, सदरुल अंसारी, जमील खान, अब्दुल रसीद अंसारी, कासिम अंसारी, इसतियाक आलम, मो हातीम अंसारी सहित अन्य कांग्रेसियों के साथ बैठक कर कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत की जीत पर चर्चा की. तत्पश्चात […]
कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान लोहरदगा. कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं पाकुड़ के विधायक आलमगीर आलम के साथ हाजी सिकंदर अंसारी, सदरुल अंसारी, जमील खान, अब्दुल रसीद अंसारी, कासिम अंसारी, इसतियाक आलम, मो हातीम अंसारी सहित अन्य कांग्रेसियों के साथ बैठक कर कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत की जीत पर चर्चा की. तत्पश्चात कुडू प्रखंड के ग्राम सुुंदरु, विश्राम पुर, चंडु, जिम्मा चौक, सिंजो आदि गांवों का दौरा कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस से लोगों का पुराना रिश्ता है. कांग्रेस पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. यह सभी जाति एवं धर्म के लोगों को साथ लेकर चलती है. अल्पसंख्यकों के लिए जो भी योजनाएं चल रही हैं, वो कांग्रेस की देन है. कांग्रस अल्पसंख्यकों एवं सभी समुदाय के विकास के प्रतिबद्ध है. आजसू एवं भाजपा स्वार्थ का गंठबंधन है. जनता इसके स्वार्थ को समझ चुकी है.