कमल के सपनों को करेंगे साकार : नीरू
कमल के सपनों को करेंगे साकार : नीरूफोटो (3) ग्रामीणों-महिलाअों के साथ नीरू शांति भगत.कुड़ू (लोहरदगा). एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने बुधवार को प्रखंड के टाटी, सरनाटोली, जिदो, माराडीह, पंडरा, जीमा समेत अन्य गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों व महिला मंडलों की महिलाअों के साथ बैठक की. महिलाअों ने नीरू को बताया कि काम […]
कमल के सपनों को करेंगे साकार : नीरूफोटो (3) ग्रामीणों-महिलाअों के साथ नीरू शांति भगत.कुड़ू (लोहरदगा). एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने बुधवार को प्रखंड के टाटी, सरनाटोली, जिदो, माराडीह, पंडरा, जीमा समेत अन्य गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों व महिला मंडलों की महिलाअों के साथ बैठक की. महिलाअों ने नीरू को बताया कि काम के अभाव में पलायन समस्या बन गयी है. इस वर्ष वर्षा नहीं होने से धान की फसल चौपट हो गयी है. आलम यह है कि रोजगार नही मिला तो भुखमरी की नौबत आ जायेगी. पानी की भी समस्या है. सिंचाई साधन होने से सालों भर खेती हो सकती है. नीरू ने कहा कि क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता है. महिलाअों का पलायन रोकने के लिए कृतसंकल्प है. कमल किशोर के सपने को पूर्ण कराना प्राथमिकता है. लोहरदगा में सिंचाई के साधन विकसित होंगे. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुन्ना अग्रवाल, कलीम खान, परमेश्वर महतो, सुरेश महतो, सोमा उरांव, कबीर अंसारी, संजय महली, विजय उरांव, मालती टोप्पो आदि मौजूद थे.