सड़क काट कर छोड़ दिया गया
सड़क काट कर छोड़ दिया गया ग्रामीणों को हो रही परेशानी, दो साल से निर्माण कार्य अधूराफोटोफाइल:2एसआइएम:5-अधूरी पड़ी पुलिया निर्माणसिमडेगा. मेरोमडेगा से केलाघाघ डैम की ओर जानेवाली सड़क पर महुआटोली के निकट दो साल पूर्व पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया गया था. निर्माण कार्य को शुरू होता देख ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ […]
सड़क काट कर छोड़ दिया गया ग्रामीणों को हो रही परेशानी, दो साल से निर्माण कार्य अधूराफोटोफाइल:2एसआइएम:5-अधूरी पड़ी पुलिया निर्माणसिमडेगा. मेरोमडेगा से केलाघाघ डैम की ओर जानेवाली सड़क पर महुआटोली के निकट दो साल पूर्व पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया गया था. निर्माण कार्य को शुरू होता देख ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी थी. किंतु उनकी खुशी उस वक्त समाप्त हो गयी, जब संवेदक ने उसे अधूरा छोड़ दिया. स्थिति यह है कि पिछले दो साल से उक्त पुलिया अधूरी पड़ी है. संवेदक ने पुलिया निर्माण के लिए सड़क को पूरी तरह काट भी दिया है. इसके बाद से ही संवेदक कहां लापता हो गया, इसकी किसी को खबर नहीं है. पुलिया निर्माण किस योजना एवं किस विभाग द्वारा कराया जा रहा था, यह भी किसानों को पता नहीं है. काफी इंतजार के बाद ग्रामीणों ने खुद कदम आगे बढ़ाते हुए काटे गये सड़क के ऊपर विद्युत पोल रख दिया. जिससे लोग आना-जाना करते हैं. हालांकि वाहनों का आना-जाना अवरुद्ध है. वाहन चालक दूसरे रास्ते से आवागमन करते हैं.