सूखा राहत की घोषणा महज छलावा

सूखा राहत की घोषणा महज छलावालोहरदगा. पूर्व मंत्री सह झाविमो पार्टी के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने लोहरदगा न्यू रोड स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक कर जिले में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की. श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सूखा राहत की घोषणा की है, वह महज छलावा ही है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 8:04 PM

सूखा राहत की घोषणा महज छलावालोहरदगा. पूर्व मंत्री सह झाविमो पार्टी के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने लोहरदगा न्यू रोड स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक कर जिले में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की. श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सूखा राहत की घोषणा की है, वह महज छलावा ही है और अपने राजनैतिक फायदे के लिए यह घोषणा की गयी. खास कर लोहरदगा विधानसभा उप चुनाव को देखते हुए किया गया है, परंतु जिस कारण से भी घोषणा हुई हो, इसे धरातल पर लाना चाहिए. ऐसा न हो कि चुनाव खत्म होते ही इसे भुला दिया जाये. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता तय करेगी कि यहां के पूर्व विधायक क्षेत्र के विकास के लिए क्या किया. सदन में यहां के आदिवासियों, दलितों, अल्पसंख्यकों के कल्याण के कौन से मामलों को सदन में रखा है. झारखंडियों के नौकरी पेशा तथा जमीन से संबंधित मामलों में कितने बार सदन में लड़ा, इन सभी चीजों को जनता देख कर ही लोहरदगा का विधायक चुनेगी. मौके पर विरेंद्र भगत, संतोष, केके पोद्दार, सरवर अंसारी, बलकू उरांव, निर्मल पहान, नेहाल अख्तर, तशीर अंसारी, शिवा कच्छप, बलवीर देवी, रामकुमार सिंह, आशिक अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version