10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :4:::: अल्लाह ओ अकबर…,के नारों से गूंजा गुमला

लीड :4:::: अल्लाह ओ अकबर…,के नारों से गूंजा गुमला गुमला में 14 अखाड़ा द्वारा चेहल्लुम पर्व का भव्य जुलूस निकाला गया युवकों ने तलवारबाजी प्रस्तुत की, ताजिया ने सभी का मन मोह लिया3 गुम 2 में बाजा बजाते मुस्लिम युवा कमेटी के युवक 3 गुम 3 में अहमद लैन द्वारा बनाया गया तजिया प्रतिनिधि, गुमलानारे […]

लीड :4:::: अल्लाह ओ अकबर…,के नारों से गूंजा गुमला गुमला में 14 अखाड़ा द्वारा चेहल्लुम पर्व का भव्य जुलूस निकाला गया युवकों ने तलवारबाजी प्रस्तुत की, ताजिया ने सभी का मन मोह लिया3 गुम 2 में बाजा बजाते मुस्लिम युवा कमेटी के युवक 3 गुम 3 में अहमद लैन द्वारा बनाया गया तजिया प्रतिनिधि, गुमलानारे तकबीर, अल्लाह ओ अकबर…,के नारों के बीच गुरुवार को गुमला शहर में चेहल्लुम पर्व का भव्य जुलूस निकाला गया. पर्व को लेकर उत्साह चरम पर था. चेहल्लुम का जुलूस दिन के एक बजे से शुरू हुआ, जो शहर के आजाद बस्ती, इसलामपुर, हुसैन नगर, बाबर गली, थाना रोड, अंबेदकर नगर, खड़िया पाड़ा, चांदनी चौक, बाजार टांड़, सिसई रोड, टावर चौक से होकर गुजरा. इसेक बाद जुलूस बाजार टांड़ से होते हुए सिसई रोड गांधी नगर मोड़ तक गया. जहां से पुन: सिसई रोड होते हुए टावर चौक, थाना रोड, लोहरदगा रोड, महावीर चौक, मेन रोड होते हुए टावर चौक में संपन्न हुआ. जुलूस में शामिल युवक तलवार, भाला, लाठी भांजते चल रहे थे. सभी उम्र के लोगों ने तलवारबाजी का हुनर दिखाया. शहर में जगह-जगह रुक-रुक कर करतब दिखाये जा रहे थे. जुलूस में 12 अखाड़ा के लोग शामिल थे. कई अखाड़े के लोग आकर्षक वस्त्र पहने हुए थे, जो जुलूस की शोभा बढ़ा रही थी. जुलूस में शामिल ताजिया लोगों को खूब पसंद आया. कई क्लब द्वाारा इस वर्ष जुलूस को यादगार बनाने का प्रयास किया गया. जुलूस के साथ चल रहे लोग नारा भी लगा रहे थे. जुलूस में अली घोल इसलामपुर, हुसैन नगर आजाद बस्ती, उस्ताद मोहल्ला थाना रोड, मिल्लत कॉलोनी, आजाद बस्ती, गोल्डेन क्लब चांदनी चौक, अकबर अली घोल मधुबाला गली, अहमद लाइन आजाद बस्ती, अब्दुल रज्जाक, इसलामपुर मोहर्रम कमेटी, धवताल अखाड़ा व मुस्लिम युवा कमेटी सिसई रोड के लोग थे. जैसे ही शहर में जुलूस निकला, शहर की बिजली काट दी गयी. जब जुलूस खत्म हुआ. इसके बाद देर रात को बिजली दी गयी. जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम था.: जुलूस निकाल कर खुशियां मनाते हैं : उपाध्यक्ष 3 गुम 4 में पगड़ीपोशी कार्यक्रम में अतिथि शाहीद-ए-आजम गोल्डन कमेटी ने सिसई रोड में पगड़ीपोशी का आयोजन कर युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजनील तिग्गा, चेंबर अध्यक्ष अनमोल गुप्ता, अभिजीत जायसवाल, वार्ड पार्षद कृष्णा राम, बन्नू मियां, मोहम्मद कल्लन, मोहम्मद असलम, राजू शाह सहित कई लोगों की पगड़ीपोशी की. मौके पर मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मोसर्रत प्रवीण ने कहा कि शहजादा राजा हजरत इमाम हुसैन की शहादत के 40 दिन बाद मनाया जाने वाला चेहल्लुम पर्व है. इस पर्व में धर्मावलंबी गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालते हैं और खुशियां मनाते हैं. इस अवसर पर शाहजहां अंसारी, मोहम्मद आलम, मोहम्मद मुबारक, मोहम्मद छोटू, मोहम्मद प्रिंस आदि उपस्थित थे. : सेंट्रल कमेटी ने पगड़ीपोशी की 3 गुम 5 में सेंट्रल कमेटी ने पगड़ीपोशी की सेंट्रल मुहर्रम (लाइसेंसी) कमेटी द्वारा टावर चौक में पगड़ीपोशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, थाना प्रभारी रंजीत सिन्हा, चेंबर अध्यक्ष अनमोल गुप्ता, अभिजीत जायसवाल, विकास सिंह, ओम गोयल, निर्मल गोयल, बीके गुलशन, कमरूद्दीन कुरैशी सहित शहर के कई गणमान्य लोगों का पगड़ीपोशी की गयी. मौके पर कमेटी के सदर मोहम्मद सलीम, मोहम्मद शमीम खान, गुलाम हसनैन, मोहम्मद शमीम वारसी, मोहम्मद मुस्लिम खान, सलाउद्दीन अंसारी, वाले खाल, मोहम्मद उल्लाह, मोहम्मद रमजान खान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें