12::: अलबर्ट एक्का का शहादत दिवस मनाया गया
12::: अलबर्ट एक्का का शहादत दिवस मनाया गया फोटोफाइल:3एसआइएम:15-माल्यार्पण करते संघ के अध्यक्षसिमडेगा. भूतपूर्व सैनिक संघ के तत्वावधान में परमवीर अलबर्ट एक्का का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संघ के संरक्षक मंगल दास एवं अध्यक्ष चंदन डे द्वारा शहीद अलबर्ट एक्का की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन […]
12::: अलबर्ट एक्का का शहादत दिवस मनाया गया फोटोफाइल:3एसआइएम:15-माल्यार्पण करते संघ के अध्यक्षसिमडेगा. भूतपूर्व सैनिक संघ के तत्वावधान में परमवीर अलबर्ट एक्का का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संघ के संरक्षक मंगल दास एवं अध्यक्ष चंदन डे द्वारा शहीद अलबर्ट एक्का की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष चंदन डे ने कहा कि शहीद अलबर्ट एक्का के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता. अलबर्ट एक्का दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हुए थे. उनके द्वारा दी गयी कुरबानी ने झारखंड सहित देश के फौजियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया था. कार्यक्रम में बेंजामीन मिंज, मतियस हरि, चंद्र राम, सेमिया खेस, बेलासियुस डांग आदि उपस्थित थे.