मजदूर किसानों को ठगा जा रहा है : महेंद्र

मजदूर किसानों को ठगा जा रहा है : महेंद्र गुमला. झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन गुमला के तत्वावधान में शुक्रवार को डीएसपी रोड स्थित केदार बगान में मजदूरों की बैठक जुगल मुंडा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिला सचिव महेंद्र जेक्शन ने कहा कि सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों के कारण रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:11 PM

मजदूर किसानों को ठगा जा रहा है : महेंद्र गुमला. झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन गुमला के तत्वावधान में शुक्रवार को डीएसपी रोड स्थित केदार बगान में मजदूरों की बैठक जुगल मुंडा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिला सचिव महेंद्र जेक्शन ने कहा कि सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों के कारण रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले मजदूरों का अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है. राशन डीलर की मिलीभगत से सर्वे में गड़बड़ी कर जरूरतमंद लोगों को सूची में शामिल नहीं करने के कारण कार्ड नहीं बना. गंगा उरांव ने कहा कि शुरू से ही मजदूर और किसानों को विकास के नाम पर ठगा जा रहा है. झारखंड राज्य अलग होने के बाद गरीब किसानों को उम्मीद था कि खेतों में पानी बहेगा. फसल लहलहायेगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके ठीक विपरीत गरीब किसानों के समक्ष भूखे मरने की स्थिति आ गयी है. बेरोजगारी के कारण पलायन थम नहीं रहा है. बैठक में मजदूर व गरीब किसानों के समस्याओं की समाधान के मांग को लेकर गुमला डीसी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. मौके पर कलेशव गोप, तेजू गोप, कलतरिया देवी, सुखदेव उरांव, करमदास उरांव, पूजा देवी, धनिया देवी, सुशीला उरांव सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version