सम्मान समारोह का आयोजन
सम्मान समारोह का आयोजन लोहरदगा. सुंदरी देवी शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में तृतीय स्थान लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में प्रखर मिश्रा, प्रिती कुमारी, सरानी उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कृष्णा प्रसाद, अजय […]
सम्मान समारोह का आयोजन लोहरदगा. सुंदरी देवी शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में तृतीय स्थान लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में प्रखर मिश्रा, प्रिती कुमारी, सरानी उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कृष्णा प्रसाद, अजय अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया. कार्यक्रम अशोक सिंह के संरक्षण में किया गया. प्रांतीय स्तर पर खो -खो प्रतियोगिता हुई, जिसमें यहां के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. खो- खो प्रतियोगिता में आशीष कुमार, विनित उरांव, प्रवीण कुमार, सचिन कुमार, आशिष उरांव, अमृत किसान, सुमित उरांव, हिमांशु शाहदेव, बजरंग प्रजापति, पवन उरांव, अनंत कुमार साहू, समीर उरांव शामिल हुए. सम्मान समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया. मोैके पर नंदकिशोर साहू, राज बल्लभ शर्मा, राजकुमार दीक्षित, प्रमोद कुमार, रीता तिवारी, गणेश प्रसाद, सरीता जायसवाल, महेंद्र मिश्रा, अशोक साहू, त्रिलोचन साहू, अशोक सिंह, प्रदीप कुमार, राजेश पांडेय शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन आरबी शर्मा द्वारा किया गया.