भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है : नीलकंठ
भाजपा कार्यकर्ताअों को सम्मान देती है : नीलकंठ फोटो- एलडीजीए- 5 उद्घाटन के मौके पर उपस्थित भाजपाई. लोहरदगा. एनडीए प्रत्याशी नीरु शांति भगत की जीत सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने शहरी क्षेत्र के राणा चौक स्थित भाजपा का चुनावी कार्यालय का उदघाटन फीता काट कर किया. मौके पर श्री […]
भाजपा कार्यकर्ताअों को सम्मान देती है : नीलकंठ फोटो- एलडीजीए- 5 उद्घाटन के मौके पर उपस्थित भाजपाई. लोहरदगा. एनडीए प्रत्याशी नीरु शांति भगत की जीत सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने शहरी क्षेत्र के राणा चौक स्थित भाजपा का चुनावी कार्यालय का उदघाटन फीता काट कर किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि संगठन में कार्यकर्ता सर्वोपरि होता है और हम कार्यकर्ता के बल पर चुनावी नैया को पार करते हैं, इसलिए हमारा धर्म कार्यकर्ता को सम्मान देना है. उन्होंने कहा कि आज केंद्र एवं राज्य में अपनी पूर्ण बहुमत सरकार है. सोने की चिड़िया कहलाने झारखंड राज्य को कांग्रेस लूटती रही. कांग्रेस 60 सालों तक राज्य किया और विकास नहीं, राज्य को विनाश की ओर ले गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के उत्थान के लिए कई महत्वकांक्षी योजना को धरातल पर उतारा है. 11 महीने के शासन काल में रघुवर दास ने शिक्षकों की बहाली कर दी. गरीबों के लिए दो गाय मुफ्त दिया जा रहा है. एक रुपया किलो चावल दिया जा रहा है ताकि आने परिवार का लालन पालन कर सके. साथ ही जिले के बड़ा तालाब की सुंदरीकरण के लिए चार करोड़ रुपये, बाइपास रोड, आइटीआइ इंजीनियरिंग कॉलेज, फोर लेन रोड जैसी योजना चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा अनुशासनात्मक सरकार है. मोैके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद, ओम प्रकाश सिंह, नीरज नलिन, हर्षनाथ महतो, नवीन कुमार टिंकू, राजमोहन राम, समेला भगत, पंकज लाल गुप्ता, अशोक खत्री, राजकुमार वर्मा, सूरज मोहन साहू, त्रिलोकी सिंह, राजीव रंजन उरांव, ओम प्रकाश कास्यकार, राजेश कुमार गुप्ता, सीताराम शर्मा, ब्रजकिशोर प्रसाद, विनोद राय, प्रमेश्वर साहू, त्रिवेणी दास, धीरज प्रसाद, चंद्रशेखर अग्रवाल, अशोक खत्री, श्रीचंद प्रजापति, संतोष गुप्ता, सुदामा प्रसाद, नीरज गुप्ता, अरविंद पाठक, ओम कास्यकार, राजेश महतो, अशोक प्रसाद, मनीर उरांव, अशोक घोष, राजेंद्र महतो, अनुप शाहदेव, राजकिशोर साहू, नरेन राज, खुदीराम प्रजापति, लाल नवल शाहदेव, अमरेश भारती, अनिल उरांव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.