बाइक लुटेरा को भेजा जेल
बाइक लुटेरा को भेजा जेल रायडीह. पुलिस ने बाइक लुटेरा नवडीहा घाघरा के चंदन राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसे उसके घर से पकड़ा है. उसके घर से बाइक भी बरामद हुआ है. एएसआइ रामाशंकर उपाध्याय ने बताया कि चंदन ने अपने एक साथी से मिल कर डोबडोबी मोड़ के […]
बाइक लुटेरा को भेजा जेल रायडीह. पुलिस ने बाइक लुटेरा नवडीहा घाघरा के चंदन राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसे उसके घर से पकड़ा है. उसके घर से बाइक भी बरामद हुआ है. एएसआइ रामाशंकर उपाध्याय ने बताया कि चंदन ने अपने एक साथी से मिल कर डोबडोबी मोड़ के पास से बाइक लूट ली थी. इस मामले में पुलिस ने एक लुटेरे को पहले ही जेल भेज चुकी है. चंदन फरार था. जिसे पकड़ा गया.