लक्ष्य को पूरा करें : सीएस

लक्ष्य को पूरा करें : सीएस 4 गुम 7 में बैठक करते अधिकारीप्रतिनिधि, गुमला.सीएस सभागार में शुक्रवार को जिले के स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एसएन झा ने की. सभी प्रखंड़ों को उपस्कर एवं मशीन उपकरण की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. प्रखंडो में कार्यरत कर्मियों की समीक्षा की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:57 PM

लक्ष्य को पूरा करें : सीएस 4 गुम 7 में बैठक करते अधिकारीप्रतिनिधि, गुमला.सीएस सभागार में शुक्रवार को जिले के स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एसएन झा ने की. सभी प्रखंड़ों को उपस्कर एवं मशीन उपकरण की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. प्रखंडो में कार्यरत कर्मियों की समीक्षा की गयी. ताकि जरूरत के अनुसार चिकित्सकों व पारा चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की जा सके. सीएस ने चिकित्सा पदाधिकारियों व बीपीएम को कैश बुक एवं लेजर को तत्काल अद्यतन करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी प्रखंडों में संचालित जेएसवाइ एवं जेएसएसके की समीक्षा की गयी. जिसमें डुमरी, चैनपुर व घाघरा की स्थिति काफी कम पाये जाने पर असंतोष प्रकट किया गया. सीएस ने तीनों प्रखंडों को इस माह के अंत तक लक्ष्य के अनुरूप करने का निर्देश दिया. सीएस ने कहा कि यदि किसी कारण से नहीं हो पाता है, तो संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी व बीपीएम के वेतन पर रोक लगायी जायेगी. साथ ही जो प्रखंड़ लक्ष्य के अनुरूप कार्य कर रहे है. वे और बेहतर करने का प्रयास करे. मौके पर एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, डीपीएम विजय कुमार, डीएएम प्रमोद कुमार, डॉ योगेश शरण, डॉ एनके गुप्ता, डॉ राकेश कुमार, डॉ. नमिता लकड़ा, डॉ. बीडी उरांव, डॉ. डी. सुमरई, डॉ. आशुतोष तिग्गा, सुकरा उरांव, सुभाषिनी चंद्रिका, विक्की केशरी, आनंद राम महतो, शिवचरण साहू सहित सभी चिकित्सा पदाधिकारी व बीपीएम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version