जनता तय करे, विकास चाहिए या विनाश : बाबूलाल
जनता तय करे, विकास चाहिए या विनाश : बाबूलाल फोटो- एलडीजीए-12 साइकिल से दौरा करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो द्वारा किस्को प्रखंड के बेटहट गांव में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की, विरेंद्र भगत मोैजूद थे. मौके पर बाबूलाल मरांडी कहा कि लोहरदगा की […]
जनता तय करे, विकास चाहिए या विनाश : बाबूलाल फोटो- एलडीजीए-12 साइकिल से दौरा करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो द्वारा किस्को प्रखंड के बेटहट गांव में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की, विरेंद्र भगत मोैजूद थे. मौके पर बाबूलाल मरांडी कहा कि लोहरदगा की जनता क्या चाहती है विकास या विनाश. यह तय करेगा आपका एक-एक वोट. आजसू पार्टी जो यहां की जनता को बरगला कर दो बार इस विधानसभा क्षेत्र से जीत कर गयी , उससे आप जनता सवाल करेंगे अबकी बार फिर से आपको वोट क्यों. आपने जो जनता से वायदा किया था, वह पूरा किया क्या. यही सवाल जनता कांग्रेस से भी पूछेगी. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से साठगांठ कर गठबंधन होने नहीं दिया और भाजपा की सरकार बनाने में अप्रत्यक्ष रुप से मदद की. श्री मरांडी ने कहा कि यह जिला देश का सबसे छोटा जिला होने के बावजूद सबसे पिछड़ा हुआ क्यों है . यहां पर बाक्साइट ढुलाई कई सालों से लगातार हो रही है लेकिन खनिज संपदा का लाभ यहां के जनताओं को नहीं मिल रहा है. उल्टे प्रदूषण के कारण बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां के लोगों को पीने को पानी नहीं मिलता, आज भी लोग पोखर, डाड़ी का पानी पीने को विवश हैं. आज भी बहुत से गांव में बिजली नहीं पहुंची है. यहां के जनप्रतिनिधि किस विकास की बात करते हैं समझ में नहीं आता. मौके पर विरेंद्र भगत, बलवीर देव, मोहिबुल्लाह अंसारी, राम कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, मधु देवघरिया, संजू सिंह, पंचम लोहरा, संजू उरांव, अविनाश कुजूर, शीला भगत, शांति भगत, मोबारक अंसारी, जावेद खान, मंजू भगत आदि मौजूद थे. इधर झाविमो अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्री य अध्यक्ष खालिद खलिल ने आनंदपुर, डटमा , जोरी आदि गांव का दौरा किया तथा बंधु तिर्की के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मोैके पर उन्होने कहा कि पूर्व में कांग्रेस एवं आजसू के विधायक यहां रह चुके हैं लेकिन किसी ने क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. मौके पर खुर्शीद अंसारी, जावेद अंसारी, शाहिद अख्तर, मंजर अंसारी, नेहाल अख्तर , आसिक अंसारी, वारिश, मिन्हाज आदि मोैजूद थे.