कांग्रेस के पास विजन नहीं : शशिभूषण

कांग्रेस के पास विजन नहीं : शशिभूषण फोटो (2) बैठक को संबोधित करते नेता.(3) बैठक में शामिल पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य.कुड़ू (लोहरदगा). भाजपा कुड़ू मंडल के तत्वावधान में शिशु मंदिर में भाजपा प्रखंड समिति, सभी पंचायत अध्यक्ष, सचिवों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शशिभूषण भगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:30 PM

कांग्रेस के पास विजन नहीं : शशिभूषण फोटो (2) बैठक को संबोधित करते नेता.(3) बैठक में शामिल पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य.कुड़ू (लोहरदगा). भाजपा कुड़ू मंडल के तत्वावधान में शिशु मंदिर में भाजपा प्रखंड समिति, सभी पंचायत अध्यक्ष, सचिवों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शशिभूषण भगत ने कहा कि लोहरदगा उपचुनाव सिर्फ आजसू के लिए चुनाव नहीं है. गंठबंधन धर्म निभाना भाजपा के सभी सिपाही का कर्तव्य है. एनडीए के प्रत्याशी नीरू शांति भगत को जीत दिला कर हम दम लेने का संकल्प लें. लोहरदगा सीट भाजपा एवं आजसू का सीटिंग सीट है. इसे बरकरार रखना है. कांग्रेस पार्टी के पास विकास का कोई विजन नहीं है. भाजपा रांची ग्रामीण जिलाध्यक्ष जलेंद्र कुमार ने कहा कि गंठबंधन के तहत लोहरदगा सीट आजसू के पास है. चुनाव में जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ता एकजुट हो जायें एवं केंद्र की नरेंद्रभाई मोदी सरकार एवं राज्य के रघुवार सरकार के उपलब्धियों को बतायें. बैठक में कई अन्य ने संबोधित किया. बैठक में पहुंचे प्रदेश स्तरीय नेताअों ने प्रखंड के तमाम बूथ कमेटी सदस्यों, पंचायत अध्यक्षों, सचिवों को कई टिप्स दिये. बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष हर्षनाथ महतो, चान्हो भाजपा महामंत्री अमरनाथ कुमार, जिला संगठन प्रभारी शशिधर अग्रवाल, प्रखंड अध्यक्ष सुदामा प्रसाद, चंद्रशेखर अग्रवाल, राजू कुमार रजक, जिला कार्य समिति सदस्य धीरज प्रसाद, राजेश कुमार बंदे, रामस्वारथ साहू, कलेश्वर सिंह, शंकर सिंह, अमित कुमार बंटू, संजय चौधरी, विनोद राम, विनय कुमार, शशि प्रसाद, अनु कुमार, शैलेश कुमार, मंटू चौधरी समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version