सड़क दुर्घटना में एक की मौत
सड़क दुर्घटना में एक की मौत सिमडेगा. बोलबा थाना क्षेत्र के नकटीकछार गांव में सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक नकटकछार निवासी 65 वर्षीय जोसेफ अपने भतीजे संजीत बाड़ा के साथ टीवीएस मोपेड में बैठ कर कहीं जा रहा था. इसी क्रम में नकटीकछार पुलिया के निकट संजीत […]
सड़क दुर्घटना में एक की मौत सिमडेगा. बोलबा थाना क्षेत्र के नकटीकछार गांव में सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक नकटकछार निवासी 65 वर्षीय जोसेफ अपने भतीजे संजीत बाड़ा के साथ टीवीएस मोपेड में बैठ कर कहीं जा रहा था. इसी क्रम में नकटीकछार पुलिया के निकट संजीत बाड़ा ने नियंत्रण खो दिया. परिणाम स्वरूप दोनो पुलिया के नीचे गिर गयी. इस घटना में जोसेफ की मौत हो गयी. जबकि संजीत बाड़ा घायल हो गया.