राजनीति का केंद्रबिंदु बना है लोहरदगा

राजनीति का केंद्रबिंदु बना है लोहरदगा लोहरदगा. जिले में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी लगातार तेज होती जा रही है. राज्य की सत्ता का केंद्रबिंदु अभी लोहरदगा बना हुआ है. कई विभागों के मंत्री लोहरदगा में कैंप किये हुए हैं. वे लोग विभिन्न प्रखंडों में जाकर एनडीए प्रत्याशी की जीत के लिए पृष्ठभूमि तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:14 PM

राजनीति का केंद्रबिंदु बना है लोहरदगा लोहरदगा. जिले में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी लगातार तेज होती जा रही है. राज्य की सत्ता का केंद्रबिंदु अभी लोहरदगा बना हुआ है. कई विभागों के मंत्री लोहरदगा में कैंप किये हुए हैं. वे लोग विभिन्न प्रखंडों में जाकर एनडीए प्रत्याशी की जीत के लिए पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं. एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत की जीत सुनिश्चित करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भी लोहरदगा में कैंप करेंगे. आनेवाले कुछ दिनों तक झारखंड सरकार लोहरदगा से ही चलेगी. इस उपचुनाव को लेकर भाजपा, आजसू, कांग्रेस एवं झाविमो ने अपनी पूरी ताक त झोंक दी है. तीनों दल इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा बता रहे हैं. और सबों का कहना है कि लोहरदगा उपचुनाव राजनीति की दशा एवं दिशा दोनों तय करेगी. कांग्रेस पार्टी जहां इसे एक गोल्डेन चांस के रूप देख रही है, वहीं भाजपा-आजसू गंठबंधन ने इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. झारखंड विकास मोरचा के सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी किसी भी कीमत में इस सीट को अपने खाते में डालना चाह रहे हैं और इसके लिए उन्होंने लोहरदगा में डेरा भी डाल दिया है. विकास के दावे और वादे किये जा रहे हैं. जनता को लुभाने का हरसंभव प्रयास हो रहा है. जनता अभी खामोश हैं. कार्यकर्ताओं की पूछ जबरदस्त तरीके से बढ़ी है. हर दल कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने में जुटा है.

Next Article

Exit mobile version