संपन्न परिवार का रिपोर्ट सौंपे: एसडीओ

संपन्न परिवार का रिपोर्ट सौंपे: एसडीओ सिसई. एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा शनिवार को सिसई पहुंच कर प्रखंड कार्यालय स्थित टीपीसी भवन में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने कहा कि संपन्न लोगों का बना राशन कार्ड का सर्वे कर रिपोर्ट सौंपे. उन संपन्न लोगों का निर्गत कार्ड रद्द किया जायेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 7:00 PM

संपन्न परिवार का रिपोर्ट सौंपे: एसडीओ सिसई. एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा शनिवार को सिसई पहुंच कर प्रखंड कार्यालय स्थित टीपीसी भवन में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने कहा कि संपन्न लोगों का बना राशन कार्ड का सर्वे कर रिपोर्ट सौंपे. उन संपन्न लोगों का निर्गत कार्ड रद्द किया जायेगा और उनके रद्द हुए कार्ड की जगह जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड मुहैया कराया जायेगा. एसडीओ ने कहा कि हर माह अनाज उठाव व वितरण का एसएमएस द्वारा अनुमंडल कार्यालय को जानकारी दें. डीलरों ने 14 माह से बकाया उठाव राशि की मांग एसडीओ से भुगतान की मांग की. बैठक में डीलरों की अगली बैठक 14 दिसंबर को टीपीसी सभागार में आहूत किया गया है. मौके पर सीओ निशा कुमारी सिंह, आपूर्ति पदाधिकारी सिद्धनाथ सिंह, मकीन अंसारी, रविंद्र साहू, अनिल साहू सहित सभी डीलर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version