:8::: बिशप विंसेंट बरवा को पितृ शोक
:8::: बिशप विंसेंट बरवा को पितृ शोक फोटोफाइल:5एसआइएम:25-दफन विधि में भाग लेते लोगसिमडेगा. सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा के पिता का निधन हो गया. वह 103 वर्ष के थे. उनका निधन शनिवार को उनके पैतृक गांव गुमला जिले के टोंगो पारिस में हुआ. जोसेफ बरवा प्रचारक एवं सेवानिवृत्त शिक्षक थे. साथ ही पूर्व […]
:8::: बिशप विंसेंट बरवा को पितृ शोक फोटोफाइल:5एसआइएम:25-दफन विधि में भाग लेते लोगसिमडेगा. सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा के पिता का निधन हो गया. वह 103 वर्ष के थे. उनका निधन शनिवार को उनके पैतृक गांव गुमला जिले के टोंगो पारिस में हुआ. जोसेफ बरवा प्रचारक एवं सेवानिवृत्त शिक्षक थे. साथ ही पूर्व मुखिया भी थे. उनका अंतिम संस्कार संपूर्ण धर्मविधि के साथ टोंगो पारिस परिसर स्थित कब्रिस्तान में कर दिया गया. मिस्सा अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अनुष्ठाता की भूमिका उनके बेटे बिशप विंसेंट बरवा निभायी. इस मौके पर गुमला के बिशप पॉल लकड़ा, फादर फिलमोन एक्का, फादर इग्नेस टेटे, फादर वीजी तोबियस केरकेट्टा, गुमला के वीजी फादर सिप्रियन कुल्लू, फादर अंथ्रेक्स सोरेंग, फादर थोमस सोरेंग, फादर एरिक इंदवार, फादर बेंजामिन केरकेट्टा, फादर एरनेस केरकेट्टा, फादर सेबेस्तियन एक्का आदि उपस्थित थे.