राणी सती दादी का जन्मोत्सव मना
राणी सती दादी का जन्मोत्सव मनालोहरदगा. ठाकुरबाड़ी मंदिर में मंगशीर नवमी के अवसर पर राणी सती दादी का जन्मोत्सव मनाया गया. लोगों ने भजन कीर्तन किया. जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम के अंत में आरती की गयी तथा प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर शिव प्रसाद राजगड़िया, दीपक सर्राफ, किशोर बंका, राजेंद्र सर्राफ, पवन […]
राणी सती दादी का जन्मोत्सव मनालोहरदगा. ठाकुरबाड़ी मंदिर में मंगशीर नवमी के अवसर पर राणी सती दादी का जन्मोत्सव मनाया गया. लोगों ने भजन कीर्तन किया. जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम के अंत में आरती की गयी तथा प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर शिव प्रसाद राजगड़िया, दीपक सर्राफ, किशोर बंका, राजेंद्र सर्राफ, पवन पोद्दार, रोमिल बंका, रुपेश चौधरी, सुरेश लाल, मोनू पोद्दार, जयप्रकाश शर्मा, विक्की पोद्दार आदि मौजूद थे.